world wide City Live, जालंधर : पंजाब में गैंगस्टरों और विदेशों में बैठे आतंकवादियों की ओर से लगातार वीआईपी लोगों और नेताओं को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। वहीं अब जालंधर के शिव सेना नेता सुभाष गोरिया को 18 तारीख को धरना लगाने से पहले फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले शख्स ने पहले गोरियां को जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल का नंबर भेजा और कहा कि इससे पूछ लो कौन हूं मैं..यहां तक कि उसने जालंधर के एक पुलिस अधिकारी का नाम भी लिया और कहा कि तुम्हारा अब काम खत्म है। इस दौरान शख्स ने गोरिया को पंजाब छोड़ने की धमकी भी दी है। इस सारे मामले की शिकायत गोरियां ने पुलिस देते कहा कि इस धमकी की तुरंत जांच करवाई जाए और नेताओं की जान माल की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।


