World wide City Live, जालंधर (आँचल) : लोगों के दिलों से आजकल पुलिस का डर लगता खत्म ही होता जा रहा है। क्योंकि लोग जब किसी चोर को पकड़ते हैं तो उसे इतनी बुरी तरह से पीटते हैं कि किसकी जान ही चली जाए। ऐसा ही एक मामला जालंधर में सामने आया है जिसमें एक प्रवासी युवक को लोग मोबाइल चोरी के आरोप में इतनी बुरी तरह से पीट रहे हैं, और उसकी साथ में वीडियो भी बना रहे हैं जिसकी वीडियो आग की तरह तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो जालंधर के पंजाबी बाग की बताई जा रही है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जाती है।
बताया जा रहा है कि इस प्रवासी युवक पर लोगों को शक था कि इसने किसी के घर से मोबाइल चोरी किया है। जिसके बाद उक्त प्रवासी युवक को लोग डंडे के साथ पीट रहे हैं और साथ में ही एक आग लगी जलती हुई लकड़ी के साथ ही उसकी पिटाई कर रहे हैं। साथ में वीडियो भी बनाई गई। जिसको सोशल मीडिया पर भी डाल दिया गया। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक ने प्रवासी युवक के पैर पकड़े हुए हैं ताकि वह हिल ना पाए और एक युवक उसकी डंडे के साथ पिटाई कर रहा है बाद में आग लगी जलती हुई लकड़ी से भी उसकी पिटाई की जा रही है।


