क्रिकेट के मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के मुकाबले अक्सर लंबे समय तक याद रखे जाते हैं। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रविवार को खेले गए मैच के बाद लगातार सुर्खियों में हैं।
AAP सांसद राघव चड्ढा ने अर्शदीप के परिवार से मिलने के बाद कहा कि अर्शदीप का संघर्ष लोगों को प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अर्शदीप भारत के अग्रणी खिलाड़ी बनेंगे।
क्रिकेट और उभरते सितारों में दिलचस्पी रखने वाले लोग गूगल पर इस युवा सनसनी के बारे में सर्च कर रहे हैं। हालांकि, भावनात्मक रूप से व्यथित कुछ असमाजिक तत्वों ने अर्शदीप से कैच छूटने की घटना को लेकर ‘खालिस्तान’ कनेक्शन लिखने की हिमाकत भी कर बैठे। अब इस मामले में केंद्र सरकार के आईटी मंत्रालय का पैनल जांच करेगा।
क्रिकेट प्रेमियों के अलावा आम लोग भी अर्शदीप की फैमिली के बारे में भी जानने की दिलचस्पी ले रहे हैं। अब आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने अर्शदीप की फैमिली से मुलाकात की है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, अभी-अभी पंजाब के खरड़ में बॉलिंग सुपरस्टार अर्शदीप के परिवार से मिला। उनके माता-पिता ने बहुत मेहनत और त्याग किया है।


