अमृतसर में फिर घुसा पाकिस्तान ड्रोन:बॉर्डर पर आवाज सुन BSF ने की फायरिंग

0

World wide city live : पंजाब के अमृतसर बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक बार फिर ड्रोन गिराने में सफलता हासिल की है। आवाज सुनने के बाद ड्रोन की तरफ फायरिंग की गई। जवानों ने ड्रोन के वापस जाने की आवाज किसी ने नहीं सुनी। जिसके बाद बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन को शुरू किया गया है और खेतों में ड्रोन गिरा मिला।

घटना अमृतसर के सरहदी गांव कक्कड़ की है। BOP कक्कड़ के पास 22 बटालियन के जवान गश्त पर थे। मध्यरात्री को उन्हें अचानक ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद जवानों ने आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने ड्रोन का पीछा भी किया। कुछ समय बाद ड्रोन की आवाज आना बंद हो गई।

पाकिस्तान नहीं लौटा ड्रोन

BSF जवानों का कहना था कि जिस ड्रोन पर फायरिंग की गई, वे पाकिस्तानी सीमा में वापस नहीं लौटा। जिसके बाद अमृतसर बॉर्डर पर रात के समय से ही सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। सुबह BSF जवानों ने सर्च के दौरान गांव कक्कड़ के खेत से ड्रोन को रिकवर कर लिया है।

हेरोइन की खेप भी मिली

BSF से मिली जानकारी के अनुसार यह एक बड़ा मेट्रिक्स ड्रोन है। जिसके साथ एक पीले रंग का पैकेट भी बंधा हुआ है। फिलहाल पैकेट को खोला नहीं गया। सुरक्षा जांच के बाद पैकेट को खोला जाएगा। अनुमान है कि पैकेट में तकरीबन 5 कि.ग्रा. के आसपास हेरोइन हो सकती है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here