अमृतसर में ड्रोन व हेरोइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

0

World wide City Live, अमृतसर (आँचल) सीआइए स्टाफ ने तीन तस्करों को हेरोइन व ड़्रोन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से बैटरी से चलने वाली एक कार, (खिलौना) बैटरी, स्विफ्ट कार और तीस ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। छेहरटा थाने में भारत पाक सीमा पर स्थित गांव तरनतारन के नौशहरा निवासी वरिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह उर्फ मान और सराय अमानत खां निवासी दविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि, तीनों आरोपित छेहरटा थाने और खासा के आसपास ही घूम रहे थे।
दरअसल, पुलिस को आशंका है कि आरोपितों ने पकड़े गए ड्रोन के मार्फत सैन्य ठिकानों की फोटोग्राफ लिए हैं। फिलहाल ड्रोन की भी जांच करवाई जा रही है। पता चला है कि मंगलवार देर रात गिरफ्तारी के बाद तीनों तस्करों से सीआइए स्टाफ में पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि आरोपितों ने पाक तस्करों व आइएसआइ को सैन्य ठिकानों की फोटो भी भेजी है। फिलहाल पुलिस तीनों का पुराना रिकार्ड भी खंगाल रही है।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here