अमृतसर एयरपोर्ट पर हंगामा:24 घंटों से अमेरिका जाने वाले पैसेंजर फंसे

0

World wide city live : पंजाब के अमृतसर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। अमेरिका जाने वाले पैसेंजर बीते 24 घंटे से एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं, लेकिन न उन्हें बाहर जाने दिया जा रहा है और न ही उन्हें फ्लाइट की सही जानकारी दी जा रही है।

पैसेंजर ने कुछ वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी कि 150 से अधिक पैसेंजर ने विदेशी कंपनी नियोस के साथ अमेरिका के जॉर्जिया जाने के लिए फ्लाइट बुक कर रखी है। 4 जनवरी को शाम 7 बजे सभी पैसेंजर का चेक-इन करवा लिया गया, लेकिन तब से लेकर 5 जनवरी रात तक फ्लाइट की कोई जानकारी ही नहीं है। ग्राउंड स्टाफ 4 जनवरी से ही 1 घंटे में फ्लाइट आ रही है, का बहाना बना रहा है।

रात 12:50 बजे फ्लाइट ने करना था टेकऑफ

पैसेंजर ने बताया कि फ्लाइट ने रात 4-5 जनवरी की दरमियानी रात 12:50 बजे टेकऑफ करना था। उसी अनुसार उनका चेक-इन भी करवाया गया, लेकिन अब ना तो फ्लाइट का पता है और ना उनके लिए खाने-पीने व सोने का इंतजाम किया गया है।

 

स्टाफ के बयान को पैसेंजरों ने नकारा

स्टाफ का कहना था कि रात के समय पैसेंजरों को होटल बुक करवाने के बारे में पूछा गया था, लेकिन पैसेंजर ने यह सुविधा लेने से मना कर दिया। वहीं दूसरी तरफ पैसेंजरों ने स्टाफ के इस बयान काे पूरी तरह से खारिज कर दिया।

बीती रात अमृतसर में लैंड नहीं हो पाई थी फ्लाइट

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के जॉर्जिया से अमृतसर एयरपोर्ट आ रही नियोस की फ्लाइट रात 11.30 बजे धुंध के चलते लैंड नहीं हो पाई थी। रात काफी समय फ्लाइट ने उतरने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास विफल होते गए। जिसके बाद इस फ्लाइट को लैंडिंग के लिए जयपुर भेज दिया गया।

 

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here