अमृतपाल मामले में SFJ पहुंचा अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट

0

World wide city live : पंजाब में अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए गए अभियान मामले के खिलाफ सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पहुंचा है। आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा है कि पंजाब में इंटरनेट बंद करने और 400 के करीब आरोपियों की गिरफ्तारी के खिलाफ उसने न्यू-यार्क की साउदर्न डिस्टिक्ट कोर्ट का रुख किया है।

आतंकी पन्नू के कहे व कागजातों के अनुसार, कोर्ट ने कंसोलिडेटेड जनरल ऑफ इंडिया को पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पंजाब DGP गौरव यादव के नाम से सम्मन भेजे हैं। जिनका जवाब उन्हें 21 दिन में भेजना होगा। यह शिकायत रूल 12 फेड्रल रूल ऑफ सिविल प्रोसीजर के अंतर्गत दी गई है।

लोगों को परेशान करने के लगा रहा आरोप

आतंकी पन्नू ने अपनी वीडियो जारी करते हुए कहा कि पंजाब में पहले सिख रिफ्रैंडम और अब खालसा वहीर के साथ जुड़ने वालो युवाओं के परिवारों को परेशान किया जा रहा है और मारा जा रहा है। इसी के खिलाफ वह अब अमेरिकी कोर्ट में गया है।

पुलिस व अधिकारियों को आतंकी पन्नू की धमकी

इसी वीडियो में आतंकी पन्नू ने भारतीय पुलिस व अधिकारियों के परिवारों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। आतंकी पन्नू का कहना है कि पंजाब में युवाओं को मारा-पीट जा रहा है। अगर किसी पुलिस वाले और अधिकारियों के पारिवारिक सदस्य अगर अमेरिका व कनाडा में बसे हैं तो उन्हें ढूंढ ढूंढ कर मारा जाएगा। इतना ही नहीं, बच्चों पर यहां अमेरिका व कनाडा में केस किए जाएंगे।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here