अमृतपाल की तलाश में होशियारपुर में घेराबंदी

0

World wide city live : वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मंगलवार देर रात अमृतपाल की तलाश को लेकर पुलिस ने होशियारपुर के फगवाड़ा रोड पर गांव मरनाइयां (पुलिस थाना मेहटीआणा) की घेराबंदी की।

नवांशहर, होशियारपुर, जालंधर और कपूरथला 4 जिलों के करीब 700 जवानों ने घर-घर की तलाशी ली। दरअसल, तलाशी अभियान इस लिए भी चलाया गया है क्योंकि एक इनोवा गाड़ी नंबर पीबी-10सीके-0527 पुलिस का नाका तोड़ कर भागी थी। आशंका जताई जा रही है कि इस इनोवा गाड़ी में अमृतपाल और उसका साथी पपलप्रीत सिंह सवार थे। इस गाड़ी का पीछा काउंटर इंटेलिजेंस की टीम कर रही थी।

गांव के गुरुघर के पास मिली गाड़ी

जिस गाड़ी का पीछा पंजाब पुलिस का काउंटर इंटेलिजेंस विंग कर रहा था उसमें सवार लोगों ने गाड़ी को गांव मरनाइंयां में स्थित गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास खड़ा कर दिया और खुद गुरुघर की दीवार फांद कर फरार हो गए। गांव वासियों ने बताया इसके बाद पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर डाली औऱ घर-घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी।

गाड़ी में अमृतपाल और उसका साथी पपलप्रीत सिंह ही था इसकी अभी तक किसी ने कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन अधिकारी दबी जुबान में इतना जरूर कह रहे हैं कि सारा सर्च ऑपरेशन अमृतपाल की धर पकड़ के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस ने होशियारपुर से फगवाड़ा की तरफ आने वाले रोड को भी सील कर दिया।

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here