साउथ सिनेमा (South Cinema) के दिग्गज एक्टर थालापति विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बीस्ट’ (Beast) को लेकर चर्चा में हैं. दोनों इसकी शूटिंग में बिजी हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने इसके सेट से अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें दोनों कलाकारों को एक साथ चिल करते हुए ड्रम बजाते हुए देखा जा सकता है. इसी तस्वीर को एक्टर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने बताया कि शूटिंग के 100 दिन पूरे हो गए हैं.
It’s “100th day of shooting”
100 days of fun with these amazing people #Beast ❤️ @actorvijay @hegdepooja @sunpictures pic.twitter.com/kgspauE8CL— Nelson Dilipkumar (@Nelsondilpkumar) November 28, 2021
नेलशन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित ‘बीस्ट’ (Beast) में विजय और पूजा हेगड़े लीड रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने सेट से फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘बैंड एक बार फिर से एक साथ, हमारे फाइनल एक्ट के लिए…और ये एंटनटेनिंग होने वाला है.’ इसके अलावा एक्टर थालापति विजय ने भी ट्विटर पर यही फोटो शेयर की है. उन्होंने इसे शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘शूटिंग का 100वां दिन. बेहतरीन लोगों के साथ इन्जॉय के 100 दिन. बीस्ट.’ अब अगर फोटो में दोनों एक्टर्स के लुक की बात की जाए तो इसमें पूजा को शॉर्ट्स में देखा जा सकता है साथ ही उन्होंने हाथ में माइक पकड़ा हुआ है. वहीं, एक्टर विजय को ड्रम के साथ देखा जा सकता है. वो भी कैजुअल आउटफिट में चश्मा लगाए हुए नजर आ रहे हैं. उनकी तस्वीरों को साढ़े छह लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
फिल्म ‘बीस्ट’ (Beast) के बाद थालापति विजय दिल राजू के प्रोडक्शन में बन रही मूवी ‘थालापति 66’ की शूटिंग शुरू करेंगे. अभी इस फिल्म को टैंटेटिव नाम दिया गया है. इसे Vamsi Paidipally द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. ये मूवी तमिल और तेलुगू फिल्म की बड़े बजट की बताई जा रही है. अगर पूजा हेगड़े के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो इसमें वो प्रभास के साथ फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) भी रिलीज होने को है. इसमें उनकी और प्रभास (Prabhas) की जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए नजर आएगी.
.
.
.


