दिल्ली पुलिस ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) ने एक्टर और डांसर नोहा फतेही से सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। नोरा फतेही से इस दौरान तकरीबन 50 से भी ज्यादा सवाल किए गए।
नोरा से सुकेश द्वारा मिले गिफ्ट्स को लेकर भी सवाल पूछे गए। साथ ही सुकेश से मुलाकात को लेकर भी नोरा ने सवालों के जवाब दिए। नोरा ने पूछताछ में पुलिस का सहयोग किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उनका जैकलीन फर्नांडीज से कोई संबंध नहीं है और वे दोनों सुकेश चंद्रशेखर से अलग-अलग बात कर रहे थे।
सुकेश मामले में जब नोरा से पूछताछ हुृई तो एक्ट्रेस ने बताया कि सुकेश की पत्नी ने उनसे नेल आर्ट फंक्शन को लेकर बात की और फिर वे अकसर उन्हें फोन करती रहीं। उन्होंने बीएमडब्यू और कुछ गिफ्ट्स भी दिए। नोरा ने ये भी बताया कि वे सुकेश के क्रिमिनल बैकग्राउंड के बारे में कुछ भी नहीं जानतीं।
एक्ट्रेस ने जानकारी दी कि सुकेश ने मेरे मैनेजर और कजिन से भी बातचीत की। नोरा ने कहा कि मेरी सुकेश से इतनी ज्यादा बातचीत नहीं हुई।


