‘मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी अगर..’, वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में कई बड़े खुलासे

'If my soul will not get peace..', Vaishali Thakkar made many big revelations in the suicide note

0

ये रिश्ता क्या कहलाता है कि फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर 2022 को सुसाइड कर लिया। एक्ट्रेस के इस कदम से उनका परिवार और पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में है।

फिलहाल पुलिस ने वैशाली ठक्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पड़ोसी राहुल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को मिले सुसाइड नोट के बाद राहुल के खिलाफ लगातार जांच चल रही है। आइए जानते हैं कि आखिर उस 5 पन्ने के सुसाइड नोट में एक्ट्रेस ने क्या लिखा था।

वैशाली ठक्कर का सुसाइड नोट आया सामने

बता दें कि, वैशाली ठक्कर के सुसाइड मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। उन्होंने एक्ट्रेस की एक डायरी जब्त की जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें लिखती थीं। ये वही डायरी है जिसमें एक्ट्रेस ने 5 पन्ने का सुसासइड नोट लिखा। इस सुसाइड नोट में हर एक शब्द वैशाली के दर्द को बयां कर रहा है। चलिए आपको पढ़ाते हैं एक्ट्रेस का पूरा सुसाइड नोट।

कब से राहुल कर रहा एक्ट्रेस को टॉर्चर

वैशाली ठक्कर ने अपने नोट की शुरूआत करते हुए बताया कि कैसे राहुल उन्हें टॉर्चर कर रहा था। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मां, पापा, बस ना अब.. बहुत परेशान हो लिए आप लोग भी मेरे लिए और मैं भी खुद के लिए…। सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है दो साल में। राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत नहीं किया, मैं बता भी नहीं सकती। किस तरह मेरा शोषण किया इमोशनली और फिजिकली अपमानित किया।

‘अब किससे लड़ाई लड़ूं जाकर’

वैशाली ने आगे जिक्र उस बात का किया है जब राहुल ने उनकी तोड़ने की धमकी दी थी। उन्होंने लिखा, ‘आखिरकार उसने जो कहा था ‘मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा, उसने वही किया। अब किससे लड़ाई लड़ूं जाकर। मैंने ही उसे इतना अपना मान लिया था एक समय पर कि उसने तो मुझे अपने आप से ही पराया कर दिया’।

‘मेरी लाइफ उसने खराब कर दी अब मैं…’

वैशाली ने आगे लिखा, ‘मैं मितेश और मेरे रिश्ते से खुश थी। लेकिन उसने उसे भी तोड़ दिया। थक गई हूं मैं अब और कुछ नहीं चाहती। राहुल और उससे जुड़े जिन लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद की उन्हें कर्मों की सजा मिलेगी। लेकिन राहुल की पत्नी दिशा उसकी सच्चाई जानते हुए सबके सामने मुझे गलत बोलती रही। क्योंकि उसको सिर्फ उसका घर बचाना था। इस बात का राहुल ने फायदा उठाया कि उसका तो कुछ बिगड़ेगा नहीं। पर मेरी लाइफ वो खराब कर पाएगा।’

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here