युवक के परिजनों का आरोप है कि सुनीता उस पर बेबी पोर्न वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज कर समझौते के लिए 4 लाख रुपये देने का दबाव बना रही थी.
रोहतक : हरियाणवी नृत्यांगना सुनीता बेबी की ओर से मामला दर्ज कर परेशान आरोपी युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. युवक के परिजनों ने सुनीता बेबी समेत तीन महिलाओं पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
इसके बाद लखनामाजरा पुलिस ने हरियाणवी डांसर और उसके दो साथियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. तीनों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
रोहतक के चिड़ी गांव निवासी शिवकुमार ड्राइवर का काम करता था। हरियाणवी डांसर ने उन पर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया था. इसके बाद भिवानी में युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
शिवकुमार के परिजनों का आरोप है कि सुनीता बेबी ने चार लाख रुपये में समझौता करने की बात कही थी, लेकिन पैसे के अभाव में शिवकुमार दबाव में आ गया और उसने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि शिवकुमार चालक था। वह इतनी राशि की व्यवस्था कैसे करेगा? दबाव में आकर उसने अपनी जान ले ली।


