पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. मंगलवार को पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) और पठानकोट (Pathankot) में पाकिस्तान की ओर से भेजे गए दो ड्रोन (Drone) देखे गए हैं. गुरदासपुर में सीमा पर ड्रोन दिखने पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान तुरंत हरकत में आए और इन ड्रोन पर फायरिंग करके उसे वापस खदेड़ दिया गया.
जानकारी के अनुसार पहला ड्रोन गुरदासपुर के बीओपी बोहड़ वडाला की सीमा पर और दूसरी बार बीओपी कांस्य बरमन में हवाई घुसपैठ की कोशिश की. घटना के बाद बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
डीआईजी ने बताया कि बीएसएफ की 89 बटालियन बीओपी बोहड़ वडाला की सीमा पर तैनात दो महिला कांस्टेबलों प्रियंका और पुष्पा ने पाकिस्तान के इस ड्रोन पर 29 राउंड फायर किए. इसके बाद बीओपी कांस्य बरमन में भी बीएसएफ की 121 बटालियन ने पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग करके उसे खदेड़ दिया.
घटना के बाद दोनों इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया. इसस पहले गुरदासपुर जिले के ही डेरा बाबा नानक में पिछले महीने सीमा पर पाकिस्तान ड्रोन देखा गया था.


