नोएडा: नोएडा में ठग लोगों को इस तरह से अपना शिकार बना रहे हैं कि जब तक लोग समझते हैं, ये ठग बैंक खाते से सारे पैसे उड़ा चुके हैं. इतना ही नहीं इन ठगों की नजर अब बैंक के एटीएम पर भी है. यही वजह है कि ये ठग बिना एटीएम में सेंध लगाए एक सॉफ्टवेयर के जरिए बैंक का एटीएम खाली कर रहे हैं। पढ़िए हैरान कर देने वाली ये रिपोर्ट.
नोएडा में साइबर ठगों के नए तरीके से पुलिस भी हैरान है. पुलिस के मुताबिक ये साइबर अपराधी सॉफ्टवेयर के जरिए एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं. इसकी शिकायत कई बैंक प्रबंधकों ने की है।
बैंकों के एटीएम पर निशाना
नोएडा में साइबर ठगों की नजर बैंक के एटीएम और आम जनता के खातों पर है. यही वजह है कि लोग चंद मिनटों में ही उनके खातों से लाखों रुपये निकाल रहे हैं. ये ठग यहीं नहीं रुक रहे हैं। उनका दूसरा निशाना बैंकों के एटीएम हैं, उन्हें तोड़े बिना ही एटीएम से पूरा पैसा निकाल रहे हैं. ठगों के इन कारनामों से नोएडा पुलिस भी परेशान है.
इन ठगों ने हाल ही में नोएडा के सेक्टर 49 में रहने वाली एक महिला से ओटीपी लिया और यूपीआई के जरिए उसके खाते से करीब 5:40 लाख रुपये निकाल लिए। महिला ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन अभी तक उन ठगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है।


