Market Closing: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 6 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद

0

 

मुंबई . उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज सपाट चाल के साथ बंद हुआ है. हालांकि फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली लेकिन मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिला. बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.41 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए है.

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 32.02 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 60,718.71 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 6.70 अंक यानी 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ 18,109.45 के स्तर पर बंद हुआ है.

निफ्टी 18,140 पर खुला
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी आज 18,140 पर खुला था. निफ्टी के प्रमुख बढ़त वाले शेयर्स में ओएनजीसी, पावरग्रिड, सिप्ला, यूपीएल और आईटीसी रहे. जबकि गिरावट वाले शेयर्स में कोल इंडिया, टाटा स्टील और हिंडालको रहे.

बीएसई के 30 शेयर्स में से 14 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि बाकी गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस में रही. बढ़त वाले प्रमुख शेयर्स में पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, नेस्ले और कोटक महिंद्रा बैंक रहे. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 270.39 लाख करोड़ रुपए रहा.

शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार 
इसके पहले शुक्रवार को तीन दिनों तक लगातार गिरावट के बाद BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 767.00 अंक या (1.28%) चढ़कर 60,686.69 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं NSE का निफ्टी 229.15 या 1.28% की तेजी के साथ 18,102.75 पर बंद हुआ. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी स्टॉक्स में देखने को मिली थी. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स 328.35 अंकों की तेजी के साथ 60,248.04 पर खुला था. निफ्टी 104 अंक बढ़कर 17,977.60 पर खुला था.

Cryptocurrency prices
 क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज शानदार प्रदर्शन कर रहा है. बिटकॉइन (Bitcoin) 65,000 डॉलर के स्तर पर नजर आ रहा था. मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 65,855 डॉलर पर पहुंच गया है. इस क्रिप्टो ने हाल ही में 69,000 डॉलर का हाई लेवल टच किया था. इस साल अब तक इसमें 127 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है.

चीन की क्रिप्टोकरेंसी क्रेकडाउन के दौरान जून महीने में बिटकॉइन 30,000 डॉलर से नीचे चला गया था. इसके बाद इसमें रिकवरी देखने को मिली. क्रप्टोकरेंसी एक्सचेज WazirX के COO सिद्धार्थ मेनन (Siddharth Menon) ने कहा कि बिटकॉइन के 69,000 डॉलर के हाई लेवल के छूने के बाद इसमें 65,000 के स्तर पर मजबूती है. इसमें 58,000 डॉलर पर इमिडिएट सपोर्ट बना हुआ है.

.

Source link

News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar
News Website in Jalandhar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here