Gold Investment: कोविड के नए वेरिएंट (New Covid variant) से जहां दुनियाभर के स्टॉक मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है वहीं सोने की कीमतों में उछाल आया है. शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange- MCX) पर सोने की वायदा कीमतों में 219 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा देखा गया. दिसंबर वायदा सोने का भाव 47,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
जानकार बताते हैं कि कोरोना के नए वेरिएंट से इक्विटी मार्केट में बिकवाली का दौर है तो सोने में लिवाली बढ़ रही है. निवेशकों का रुझान सोने की तरफ बढ़ा है, इसलिए सोने की कीमतें बढ़ रही हैं. सोने की कीमत में मौजूदा तेजी को कोविड के वेरिएंट को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.
इसके अलावा अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट से भी पीली धातु की चमक बढ़ी है. मार्केट एक्सपर्ट सोने के निवेशकों को छोटी अवधि में ज्यादा मुनाफे के लिए इस धातु को खरीदने की सलाह दे रहे हैं.
मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि सोने की कीमतों में शॉर्ट टर्म में तेजी देखने को मिलेगी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 46,900 रुपये प्रति 10 लेवल पर स्टॉप लॉस को बनाए रखते हुए 48,700 रुपये के शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए लगभग 47,500 रुपये से 47,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर सोना खरीद सकते हैं. एक महीने में, हम देख सकते हैं कि सोने की कीमत 49,700 रुपये के स्तर को छू सकती है.
साल 2022 के अंत तक सोने के दाम 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना अगले साल 2022 के अंत तक 2,000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है.
क्या है गोल्ड का रेट
www.goodreturns.in के अनुसार, दिल्ली में आज 22 कैरेज सोने के दाम 4,721 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किए गए. 24 कैरेट गोल्ड के दाम 5,150 रुपये प्रति ग्राम थे. एक अक्टूबर को 22 कैरेट सोने के दाम 45,550 रुपये प्रति दस ग्राम थे. दो महीने के अंदर सोने से प्रति 10 ग्राम पर करीब दो हजार रुपये का रिटर्न दिया है.
.
.


