अगर आपके पास आइडिया (Money Making Tips) और क्रिएटिविटी है, तो आप पैसा कमाने के हज़ार तरीके ढूंढ सकते हैं. TikTok पर इस कपल ने अपनी सक्सेस स्टोरी (Couple made Holiday Home) शेयर करते हुए बताया है कि वे कैसे अब घर बैठे-बैठे ही हर महीने 2.5 लाख रुपये हर महीने कमा लेते हैं. इसके लिए उन्होंने अपने घर के ही गार्डेन का इस्तेमाल किया है.
@stephinvests नाम से अपना TikTok अकाउंट चलाने वाले स्टेफ ने एक वीडियो के ज़रिये दिखाया है कि उन्होंने किस तरह अपने घर के पीछे बने गार्डेन का इस्तेमाल एक छोटा बिजनेस शुरू करने के लिए किया. पहले ये जगह बेकार पड़ी हुई थी, लेकिन अब उन्हें इससे हर साल 30 लाख रुपये की इनकम हो रही है. है न ये कमाल की बात?
वीडियो में दिखाया Holiday Home
इस कपल ने छोटे से वीडियो के (TikTok Video) ज़रिये दिखाया है कि उन्होंने अपने बैक गार्डेन में एक वुडेन कॉटेज (Wooden COttage) तैयार किया है. पति-पत्नी ने मिलकर इसे खुद अपने हाथ से तैयार कर डाला और फिर इसे ट्रैवेलिंग और होटलिंग साइट्स पर रेंट के लिए डाल दिया. अब इस छोटे से कॉटेज से उनकी इनकम इतनी बढ़ गई है कि उनकी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स का हल मिल गया. स्टेफ ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर लिखा है – हमने बैकयार्ड में एक छोटा घर बनाया और अब इससे हर महीने 2.5 लाख की इनकम होती है.
लोगों को पसंद आया आइडिया
वीडियो में मौजूद टाइमलैप्स क्लिप में स्टेफ ने शुरुआत से लेकर इसे बनाने का पूरा प्रोसेस दिखाया है. उनका कहना है कि उन्हें इस हॉलीडे होम को बनाने में 30 लाख रुपये की कॉस्ट आई है क्योंकि उन्होंने ज्यादातर काम खुद ही कर लिए हैं. उनके इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और उनके इस बिजनेस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा – ये बहुत सुंदर है, मैं यहां रहूंगा. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि आपने बहुत अच्छा काम किया है. वहीं कुछ यूज़र्स ने खुद भी ऐसा ही करने में दिलचस्पी दिखाई है.


